Ayodhya Live: खत्म हुआ बरसों का इंतजार, आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे राम मंदिर का भूमि पूजन

डिजिटल डेस्क, अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) निर्माण के लिए आज भूमि पूजन होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह 11.30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। भूमि पूजन के लिए अयोध्या पूरी तरह तैयारी है। भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त 12.44 बजे है। इसके साथ ही करोड़ों राम भक्तों का सालों का इंतजार आज पूरा हो जाएगा जब राम मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी और विधिवत रूप से राम मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। 

कार्यक्रम को लेकर बनाए गए मंच पर पीएम मोदी, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास केवल पांच लोग ही होंगे। इस कार्यक्रम से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें।

Live updates:-

  • भूमि पूजन से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामायण की चौपाई ट्वीट करते हुए राम भक्तों को बधाई संदेश दिया।
  • भूमि पूजन के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। राम जन्मभूमि परिसर और आसपास के इलाके को रेड जोन घोषित कर दिया गया है। राम जन्मभूमि परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसपीजी ने संभाल ली है। सुरक्षा के लिहाज से सेक्यूरिटी कोड से एंट्री का प्रबंध किया गया है। 


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan Live Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan LIVE Streaming pm modi live updates
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3kbrWPR
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments