डिजिटल डेस्क, मैनचेस्टर। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला ने अपनी नजरें चैंपियस लीग जीतने पर लगा दी है। सिटी ने शुक्रवार को 13 बार की चैंपियन रियल मेड्रिड को 2-1 (एग्रीगेट स्कोर 4-2) से हराकर चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। गार्डियोला ने बीटी स्पोटर्स से कहा, हम यहां कोशिश करने और चैंपियंस लीग जीतने के लिए हैं। यह एक कदम है, अगर हम सोचते हैं कि हम पर्याप्त हैं तो हम दिखाएंगे कि हम कितने छोटे हैं। अगर आप जीतना चाहते हैं तो आपको बड़े क्लबों को हराना होगा।
उन्होंने कहा, यह महत्वपूर्ण है। हमने रियल मेड्रिड को दो बार हराया है। जेनेदिन जिदान कभी नॉकआउट मुकाबला नहीं हारते हैं। आप उनके साथ खेलने वाले शांत और व्यक्तित्व को देखते हैं, वे अच्छे हैं। गार्डियोला मैच को लेकर कहा, हमने बहुत सारे मौके बनाए और उनसे गलतियों के साथ दो गोल किए। हमने उन्हें जाने और आक्रमण करने की कोशिश की, लेकिन इस टीम के खिलाफ आसान नहीं है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2XD3wF1

.
0 Comments