नई दिल्ली, 5 अगस्त (आईएएनएस) गायक फाजिलपुरिया का कहना है कि रैप स्टार बादशाह के साथ काम करने के दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ वर्जन बाहर आता है।
फाजिलपुरिया हरियाणा रोडवेज के लिए बादशाह के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों कलाकारों ने साल 2016 के सुपरहिट गाने चुल में सहयोग किया था।
फाजिलपुरिया ने आईएएनएस से कहा, मैं जहां से हूं, मेरी जड़ों के कारण ही संगीत में मेरी प्रेरणा और जुनून हमेशा से रही है। बादशाह के साथ काम करना हमेशा मेरे द्वारा किए गए काम के उत्कृष्ट संस्करणों में से एक रहा है। इसमें कोई संदेह नहीं कि हमारा कॉम्बिनेशन उत्तम दर्जे का और आउट ऑफ द बॉक्स होता है, क्योंकि हम एक ही विचार प्रक्रिया और क्षमता के साथ काम करते हैं। हम एक ही उद्योग में काम करते हुए हमेशा से एक नया ट्रेंड शुरू करने की कोशिश करते हैं।
हरियाणा रोडवेज को लेकर उन्होंने कहा, मैं हरियाणा से हूं, और हरियाणा रोडवेज लगभग हर उस व्यक्ति का हिस्सा है जिसने हरियाणा में सार्वजनिक परिवहन के माध्यम से यात्रा की है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3kezcKQ

.
0 Comments