मुंबई, 5 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री डोनल बिष्ट खुद को अटेंशन सीकर कहने के बजाय एक आत्मविश्वासी शख्स मानती हैं।
आगामी वेब सीरीज द सोचो प्रोजेक्ट में आत्मविश्वास और लोगों के ध्यान का आनंद लेना उनके किरदार को बयां करती है। वह सीरीज में सुपरस्टार शाशा पिंक का किरदार निभा रही हैं।
डोनल कहती हैं, शो में शाशा पिंक सबसे अधिक चर्चित किरदारों में से एक है। वह एक सुपरस्टार है और वह जो कुछ भी करती है उस पर ही चर्चा होती है और उसे लोगों के ध्यान का केंद्र बनना पसंद है। वह अपनी प्रतिभा को लेकर आत्मविश्वासी भी हैं और इसे काफी बखूबी अंजाम देती है।
यह सीरीज अभिज्ञान झा दवारा निर्देशित है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3i61DZq

.
0 Comments