बीजिंग, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को कहा कि देश में कोविड-19 के 15 मरीजों को ठीक होने के बाद सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, आयोग ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में कहा कि अभी भी 175 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें दो की हालत गंभीर है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि सोमवार तक कुल 80,335 मरीज ठीक हो चुके हैं और अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।
चीन में सोमवार तक, कोरोना के कुल 85,144 मामले सामने आ चुके थे, जिनमें से 4,634 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
वीएवी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/33bE7Eq

.
0 Comments