महिला बीबीएल-6 के लिए मेलबर्न स्टार्स ने प्रीज के साथ किया करार

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। मेलबर्न स्टार्स ने महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के आने वाले छठे सीजन के लिए दक्षिण अफ्रीका की मिगनोन डु प्रीज के साथ दोबारा करार किया है। डु प्रीज तीसरे सीजन से स्टार्स के साथ हैं और वह इस बार टीम के लिए अपना 50वां डब्ल्यूबीबीएल मैच खेलेंगे।

डु प्रीज ने कहा, यह अभी तक काफी खराब साल रहा है, लेकिन मैं डब्ल्यूबीबीएल में खेलने, बबल में शामिल होने और स्टार्स में अपने दोस्तों के साथ जुड़ने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा, क्लब ने कुछ अच्छे करार किए हैं और हम इस सीजन क्या हासिल कर सकते हैं इसके बारे में हमें आत्मविश्वासी होना चाहिए।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Melbourne Stars signed with Prez for Women's BBL-6
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3lMn18R

Post a Comment

0 Comments