जन्मदिन: 70 साल के हुए प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति कोविंद, अमित शाह और राहुल गांधी समेत दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi birthday) का आज (17 सितंबर) 70वां जन्मदिन है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत राजनीतिक दलों के कई दिग्गज नेताओं ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। 

राष्ट्र को आपकी अमूल्य सेवाएं प्राप्त होती रहें- राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हुए कहा, आपने भारत के जीवन-मूल्यों व लोकतांत्रिक परंपरा में निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत किया है। प्रार्थना है कि ईश्वर आपको सदा स्वस्थ रखे और राष्ट्र को आपकी अमूल्य सेवाएं प्राप्त होती रहें।

प्रधानमंत्री मोदी ने मजबूत भारत की नींव रखी- शाह
अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, "राष्ट्रसेवा और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित देश के सर्वप्रिय नेता प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मोदी जी के रूप में देश को एक ऐसा नेतृत्व मिला है जिसने लोक-कल्याणकारी नीतियों से वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा और एक मजबूत भारत की नींव रखी।"

एक अन्य ट्वीट में शाह ने लिखा- "दशकों से अपने अधिकारों से वंचित देश के गरीबों को घर, बिजली, बैंक खाता और शौचालय देना हो या उज्ज्वला योजना से गरीब माताओं के घर गैस पहुँचाकर उन्हें सम्मानपूर्ण जीवन देना हो, यह सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री के अटूट संकल्प और मजबूत इच्छाशक्ति से ही सम्भव हो पाया है।"



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Prime Minister Narendra Modi birthday today Political leaders amit shah congress rahul gandhi wishes Modi bjp
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2Rxg4dF

Post a Comment

0 Comments