Earthquake: महाराष्ट्र में फिर आया भूकंप, मुंबई और नाशिक में महसूस किए गए झटके

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के अलग-अलग हिस्सों में आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। आज शुक्रवार को महाराष्ट्र में महज तीन घंटे के भीतर दो बार फिर धरती हिली। मुंबई और नाशिक में भूकंप के झटके महसूस हुए। हालांकि इससे किसी भी तरह के नुकसान की फिलहाल कोई खबर सामने नहीं आई है। 

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Centre for Seismology-NCS) के मुताबिक, महाराष्ट्र के नाशिक में सुबह 7 बजकर 6 मिनट पर 3.8 तीव्रता का भूकंप आया। वहीं मुंबई में शुक्रवार तड़के 3 बजकर 57 मिनट पर भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई। इसका केंद्र महानगर से 98 किलोमीटर उत्तर में था।

महाराष्ट्र, लद्दाख और अंडमान में महसूस किए गए भूकंप के झटके, नाशिक में 3.8 रही तीव्रता

इससे पहले मंगलवार सुबह देश के तीन राज्यों में भूकंप आया था। महाराष्ट्र के नाशिक, अंडमान-निकोबार के दिगलीपुर और लद्दाख के करगिल में झटके महसूस किए गए थे। नाशिक में 3.8 तीव्रता का भूकंप सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर आया था। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Earthquake in Maharashtra Mumbai Nashik magnitude 3.5 and 3.6 on Richter scale NCS
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/33btd1q
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments