डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली समेत भारत के कई शहरों में आज से मेट्रो रेल सुविधा फिर से शुरू कर दी गई है। कोरोना की वजह से करीब 169 दिनों बाद दिल्ली में आज (सोमवार) सुबह मेट्रो फिर पटरी पर आ गई है। हालांकि अभी केवल येलो लाइन (समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर) तक इसका संचालन 49 किलोमीटर तक किया जा रहा है। दिल्ली मेट्रो आज सुबह 7 बजे हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली के लिए रवाना हुई। येलो लाइन रूट पर 37 स्टेशन हैं, जिसमें 20 अंडरग्राउंड है, जबकि 17 एलवेटिड यानी की ऊंचाई पर है।
Delhi Metro resumes services on Yellow Line (Samaypur Badli to Huda City Centre); operating hours 7 am to 11 am and 4 pm hours to 8 pm. Only use of Smart Card allowed for entry. pic.twitter.com/8Ls2qWnON4
— ANI (@ANI) September 7, 2020
चार-चार घंटे की दो शिफ्ट में चलेगी मेट्रो
येलो रूट पर मेट्रो सुबह चार घंटे, यानी 7:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक और शाम को चार घंटे, यानी 4:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक मेट्रो चलेगी। धीरे-धीरे अन्य मेट्रो लाइनें भी शुरू की जाएंगी और 12 सितंबर से सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेनें सुबह 6:00 बजे से लेकर रात के 11:00 बजे तक चलनी शुरू हो जाएंगी। मेट्रो स्टेशन पर सुव्यवस्था और सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए केवल एक या दो एंट्री और एग्जिट गेट ही खोले गए हैं। मेट्रो में यात्रा को लेकर डीएमआरसी ने गाइडलाइन जारी की है। बेवजह मेट्रो में यात्रा ना करें। इसके अलावा यात्रा करते हुए आपस में बात नहीं करने को भी कहा गया है। सभी यात्रियों को 15-30 मिनट तक का एक्स्ट्रा टाइम लेकर यात्रा करने को कहा गया है. जिससे वो अपने गंतव्य स्थलों पर समय से पहुंच सकें।
इन बातों का रखना होगा ध्यान
मेट्रो ट्रेन में यात्रा के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा और दूरी का भी पूरा ख्याल रखना होगा। दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को सलाह दी है कि कम से कम सामान के साथ यात्रा करें। सुरक्षा की दृष्टि से 30 मिलीलीटर से ज्यादा सैनिटाइजर की इजाजत नहीं होगी। सभी यात्रियों से अपने मोबाइल सेट पर 'आरोग्य सेतु' ऐप डाउनलोड कर रखने को कहा गया है।यात्रियों को स्मार्ट कार्ड लेकर यात्रा करने को कहा गया है। स्टेशन पर टोकन उपलब्ध नहीं होंगे. किसी भी तरह का कैश ट्रांसेक्शन अलाउड नहीं होगा।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/35i92St
via IFTTT

.
0 Comments