चेन्नई, 14 नवंबर (आईएएनएस)। मदुरई में एक दुकान में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास में तमिलनाडु फायर एंड रेस्क्यू सर्विसेज डिपार्टमेंट के दो लोगों की मौत हो गई।
घटना शुक्रवार की रात की है।
एक इमारत में आग लगने के बाद वह गिर गई और उसके मलबे में फंसने से दो दमकलकर्मियों की मौत हो गई। वहीं दो कर्मी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, दुकान में शुक्रवार की रात को आग लग गई थी और सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए। जब अग्निशमन सेवा दल के लोग आग बुझा रहे थे, तभी यह पुरानी इमारत भरभराकर गिर गई, जिसकी चपेट में 4 दमकलकर्मी आ गए। इन चारों को मलबे से निकाल लिया गया था लेकिन उनमें से दो - कृष्णमूर्ति और शिवरासु - की मौत हो गई।
एसडीजे/जेएनएस
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3puhUvS
via IFTTT
0 Comments