जम्मू-कश्मीर : पुलिस ने जैश के 2 आतंकी सहयोगी पकड़े

श्रीनगर, 21 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अवंतीपोरा से जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के दो आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है, जो आश्रय और ट्रांसपोर्ट प्रदान करने में शामिल थे। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उनकी पहचान वागड़ त्राल के निवासी बिलाल अहमद चोपन और चटलाम पंपोर निवासी मुर्सलीन बशीर शेख के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा कि जांच के अनुसार, वे पंपोर और त्राल इलाकों में आतंकवादियों के हथियार और गोला-बारूद के परिवहन के अलावा रसद सहायता और आश्रय प्रदान कर रहे थे।

पुलिस ने कहा, जेईएम के आंतकियों को संवेदनशील जानाकरी देने में भी इनकी भूमिका रही है। उनके कब्जे से भारी मात्रा में आपराधिक सामग्री बरामद की गई है।

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच चल रही है।

वीएवी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Jammu and Kashmir: Police caught 2 terrorists of Jaish
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3pNPInQ
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments