डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर होना है और इस बीच एमसीजी के प्रमुख स्टुअर्ट फॉक्स ने कहा है कि इस मैच के लिए इस्तेमाल होने वाली ड्रॉप-इन पिच को परखने का मौका नहीं मिल पाएगा। गौरतलब है कि आस्ट्रेलिया में मैच से कुछ दिन पहले पिच को जांचने के लिए ड्रॉप इन पिच का इस्तेमाल किया जाता है और उस पिच पर ट्रॉयल्स मैच का आयोजन करवाया जाता है। लेकिन एमसीजी में इस सप्ताह होने वाले दो दिवसीय ट्रायल्स मैच को रद्द कर दिया गया है।
द ऐज और सिडनी मॉर्निग हेराल्ड ने फॉक्स के हवाले से कहा, ये मेरे लिए एक चिंता का विषय है, क्योंकि मैं उन्हें पिचों को जांचने के लिए हर संभव मौका देना चाहता हूं। लेकिन हमें दूसरे दिन टेस्ट करना था और क्रिकेट विक्टोरिया मदद कर रहा था। पिच तैयार थी, लेकिन साउथ आस्ट्रेलिया में जारी कोरोना की स्थिति के कारण हमें मैच रद्द करना पड़ा। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि एमसीजी शेफील्ड शिल्ड के शुरुआती मैचों की भी मेजबानी नहीं कर सकता है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/36PRLip

.
0 Comments