इंदिरा गांधी की जयंती पर राहुल गांधी ने उन्हें प्यारी दादी के रूप में याद किया

नई दिल्ली, 19 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को शक्ति स्थल पर उनकी 103वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की और बाद में उन्हें अपनी प्यारी दादी के रूप में याद करने के बारे में ट्वीट किया।

उन्होंने कहा, कुशल और शक्ति के अवतार के रूप में प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि। पूरा देश आज भी उनके नेतृत्व का उदाहरण देता है। लेकिन मैं उन्हें अपनी प्यारी दादी के रूप में याद करता हूं। उन्होंने जो पाठ पढ़ाया वह मुझे प्रेरणा देता रहा है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, देश की पहली महिला पीएम श्रीमती इंदिरा गांधी जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र की सेवा में समर्पित कर दिया। उनके मूल्य, निर्णायक नेतृत्व और सर्वोच्च बलिदान देश कभी नहीं भूल सकता। इंदिरा जी का जीवन एक प्रेरणा है।

देशभर के करोड़ों कांग्रेस नेताओं ने भी इंदिरा गांधी को अपनी श्रद्धांजलि दी।

एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Rahul Gandhi remembered her as a beloved grandmother on Indira Gandhi's birth anniversary
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/38W1YwD
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments