Coronavirus in India: कोरोना वायरस के केस गिरावट दर्ज, 24 घंटे में मिले 30 हजार से कम मरीज

डिजिटल नई दिल्ली। भारत में बीते कुछ दिनों से लगातार कोरोना वायरस के प्रतिदिन केस में गिरावट दर्ज की जा रही है। देश में पिछले 24 घंटे के भीतर 30 हजार से कम केस सामने आए हैं। इसके साथ मृत्यु दर में भी कमी आई है। पिछले 24 घंटे में 29 हजार 164 नए कोरोना संक्रमण केस सामने आए हैं। वहीं, 447 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। 

जबकि 40 हजार 791 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। फिलहाल देश के अलग-अलग अस्पतालों में 4 लाख 53 हजार 401 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 12 हजार 77 की गिरावट आई है। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो अबतक कुल 88 लाख 74 291 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, 82 लाख 90 हजार 371 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से 1 लाख 30 हजार 519 मरीजों की जान भी चली गई है।महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के एक्टिव केस, मृत्यु दर और रिकवरी रेट का प्रतिशत सबसे ज्यादा है।

लोगों के लिए राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, देश में 16 नवंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 12 करोड़ 65 लाख 42 हजार 907 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8 लाख 44 हजार 382 सैंपल कल टेस्ट किए गए। कोरोना मामले बढ़ने की ये संख्या दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Coronavirus latest updates in India Coronavirus last 24 Hours Updates
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3lEnPfv
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments