डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, रविवार को भारत ने कोरोनोवायरस के 41,100 नए मामले दर्ज किए गए। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 88,14,579 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 447 नई मौतें हुई हैं और मरने वालों की संख्या 1,29,635 हो गई है। एक्टिव मामलों की संख्या पांच लाख से नीचे 4,79,216 पर आ गई है। 82,05,728 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। यह लगातार सातवां दिन है एक दिन में 50,000 से कम मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि पिछले पांच हफ्तों से औसत दैनिक मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। ट्विटर पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक ग्राफ भी शेयर किया, जिसमें 3 अक्टूबर से 13 नवंबर तक दैनिक नए मामलों को दिखाया गया था।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/35wS9mF
via IFTTT
0 Comments