Covid-19 India Update: भारत में 24 घंटे में 45 हजार 576 नए संक्रमित सामने आए, 585 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) ने तबाही मचा रखी है। अभी तक 5.6 करोड़ से ज्यादा लोगों को इस वायरस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। वहीं 13.48 लाख से ज्यादा लोगों की सांसें इस वायरस ने छीन लीं। भारत में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 45 हजार 576 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं 585 संक्रमित जिंदगी की जंग हार गए।

हालांकि अच्छी बात ये है कि संक्रमित और मौत के आंकड़ों की अपेक्षा ठीक होने वाले मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। बीते दिन नए संक्रमितों की संख्या से ज्यादा 48 हजार 493 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं। 

दुनिया में 5.6 करोड़ से अधिक लोग हुए कोविड-19 से संक्रमित

ठीक होने की दर बढ़ी
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 93.58 प्रतिशत हो गई है।  केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 45,576 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 89 लाख 58 हजार 483 हो गई है। 

वहीं मौत के आंकड़ों को देखा जाए तो 585 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 31 हजार 578 हो गई। आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस से ग्रसित 4 लाख 43 हजार 303 लोगों का इलाज अभी चल रहा है, जो कुल मामलों का 4.95 प्रतिशत है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में 18 नवंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 12 करोड़ 85 लाख सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10.28 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए।

नगरौटा में सुरक्षाबलों ने ट्रक में 4 आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के एक्टिव केस, मृत्यु दर और रिकवरी रेट का प्रतिशत सबसे ज्यादा है। इन राज्यों में भी सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं।

बता दें कि एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का छठा स्थान है। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है। मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है।  जबकि रिकवरी के मामले में भारत दुनिया में पहले स्थान पर है। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Covid-19 India Update: 45 thousand 576 new infected in 24 hours in India
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/36NQpoz
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments