डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ट्विटर अकाउंट की डिस्प्ले पिच्चर गुरुवार की रात कुछ समय के लिए हटा दी गई। पता चला कि ट्विटर ने किसी के कॉपीराइट क्लेम करने पर तस्वीर हटाने की कार्रवाई की। हालांकि, ट्विटर के इस एक्शन पर सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे तो वही तस्वीर फिर से रिस्टोर कर दी गई। बता दें कि कुछ दिन पहले ट्विटर ने BCCI की डिस्प्ले पिच्चर को भी इसी तरह हटा दिया था।

क्या कहा ट्विटर ने? 
ट्विटर ने इस कार्रवाई पर सफाई देते हुए कहा, 'हमने अपनी ग्लोबल कॉपीराइट नीतियों के तहत इस खाते को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था। यह निर्णय तुरंत उलट दिया गया और खाता पूरी तरह कार्यात्मक है।  गृहमंत्री अमित शाह सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। ट्विटर पर सर्वाधिक फॉलोवर्स के मामले में वह देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद दूसरे नंबर के नेता हैं। उनके 23.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं। गृहमंत्री अमित शाह 296 लोगों को फॉलो करते हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Twitter removes Amit Shah’s profile picture citing copyright violation, reinstates later
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3nqtjuV
via IFTTT