डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार को इज़राइल दूतावास के पास एक कम तीव्रता वाला विस्फोट हुआ। विस्फोट से कुछ कारें क्षतिग्रस्त हो गई। इस विस्फोट में किसी तरह की चोट की सूचना नहीं है। मामले की जांच की रही है। फायर ऑफिसर प्रेम लाल ने कहा, हमें विस्फोट के बारे में शाम करीब 5:45 बजे फोन आया जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। 

इजरायल का दूतावास डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित है। धमाका इजरायली दूतावास से 150 मीटर दूर फुटपाथ पर हुआ है। दिल्ली पुलिस का मानना है कि ये लो इंटेंसिटी का ब्लास्ट है। किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। पुलिस इसे शरारती तत्वों की करतूत बता रही है। हालांकि इसके बावजूद तमाम टीमें यहां मौजूद है जो इसकी जांच कर रही है।

Image

बता दें कि यह इलाका सुरक्षा की दृष्टि से काफी अहम है। ब्लास्ट के बाद पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी गई है। इजरायली दूतावास ने फिलहाल ब्लास्ट की खबरों पर रिएक्ट करने से इनकार कर दिया है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Blast outside Israeli Embassy, some cars damaged
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2YrNtKw
via IFTTT