डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बालाकोट एयर स्ट्राइक के दो साल बाद शनिवार को पाकिस्तान ने भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन का एक नया वीडियो जारी किया है। इसमें वे भारत और पाकिस्तान के बीच दोस्ताना रिश्तों की बात कह रहे हैं।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो नया नहीं है। दरअसल, अभिनंदन को रिहा करने के फौरन बाद पाकिस्तानी फौज ने उनका वीडियो जारी किया था। शनिवार को उसी पुराने वीडियो काे एडिट कर जारी किया गया है। मूलत: दक्षिण भारत के तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले अभिनंदन इस वीडियो में हिंदी और अंग्रेजी में बोल रहे हैं।

26 और 27 फरवरी 2019 की दरमियानी रात भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी। 27 फरवरी को पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों ने भारत में घुसने की कोशिश की थी। इन्हें खदेड़ने की कोशिश में हमारे जांबाज विंग कमांडर पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में पहुंच गए थे। वहां उनका विमान मिग-21 क्रैश हो गया और वह पीओके में जा गिरे। पाक सेना ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया। भारत के दबाव के बाद पाकिस्तान ने 1 मार्च की रात अभिनंदन को भारत के हवाले कर दिया था।

देखें वीडियो



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
See no reason for India-Pakistan hostility': Wing Commander Abhinandan in new edited video
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3szB2JC
via IFTTT