डिजिटल डेस्क, सूरत। गुजरात के सूरत जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है। यहां पलसाणा तहसील के कडोदरा गांव में शुक्रवार को एक पत्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर पति को एक टेम्पो के पीछे बांधकर करीब आधा किमी तक घसीट दिया।
टेम्पो रुकने पर स्थानीय लोगों ने पति को टेम्पो से मुक्त किया और दोनों आरोपियों की पिटाई करके उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। महिला के पति को गंभीर हालत में सूरत के स्मीमेर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आरोपी महिला का नाम शीतल है और उसके पति का नाम बालकृष्ण है।
शीतल ने पुलिस को बताया कि बालकृष्ण एक मिल में नौकरी करता है। वह शराब पीने का आदी है। वह रोज घर शराब पीकर आता है और उसे छोटी-छोटी बातों पर मारता है। इससे तंग आकर महिला ने पति को सबक सिखाने की ठानी। इसके लिए महिला ने शुक्रवार दोपहर अपने टेम्पो चालक भाई अनिल को घर बुलाया और बालकृष्ण को टेम्पो से बांधकर घसीटा।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3dRHcAB
via IFTTT
0 Comments