डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। किसान आंदोलन के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संसद में हाईलेवल मीटिंग की। इस मीटिंग में पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह और कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर भी मौजूद रहे। बता दें कि बीते दिनों पीएम मोदी ने किसान आंदोलन को लेकर कहा था कि किसान और सरकार के बीच बातचीत का रास्ता हमेशा खुला है। उन्होंने कहा कि सरकार और किसान भले ही आम सहमति पर नहीं पहुंचे हैं लेकिन हम किसानों के सामने विकल्प रख रहे हैं। किसानों और सरकार के बीच बस एक कॉल की दूरी है।
बता दें कि तीन कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमा पर किसानों के आंदोलन का आज 70वां दिन है। किसान अपनी मांगों को लेकर अभी भी अडिग हैं। सरकार के साथ कई दौर की बातचीत के बाद भी अब तक इस मसले का कोई हल नहीं निकल पाया है। किसानों का कहना है कि सरकार तीनों कृषि कानून वापस लें। गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद से जहां कमजोर पड़ रहा आंदोलन फिर से मजबूत हो चुका है तो वहीं पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए हैं। दिल्ली के बाहरी इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
इसके साथ ही प्रदर्शनस्थलों के आसपास भारी बैरिकेडिंग और कंटीले तार लगा दिए गए हैं। सीमेंट के अवरोधकों के बीच लोहे की छड़ें लगाने, डीटीसी बसों एवं अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती जैसी भारी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2Lj9Z5k
via IFTTT
0 Comments