डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूजा चव्हाण आत्महत्या प्रकरण को लेकर विवादों में घिरे शिवसेना के मंत्री संजय राठौड़ की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। भाजपा ने पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले में संजय राठौड पर आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन पिछले 15 दिनों से संजय राठौड पब्लिक और मीडिया से दूर  रहे। मंगलवार की सुबह वे लोगों के सामने आए। वे  पोहरादेवी स्थित मंदिर जाने के लिए अपने काफिले के साथ निकले।    यात्रा में निकलते समय वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान में वे शामिल हो रहे हैं। पोहरादेवी मंदिर परिसर में उनके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच संजय राठौड़ के समर्थकों को बिना मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करते हुए देखा गया।  भाजपा ने कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पोहरादेवी में पुलिस बंदोबस्त में लगी हुई है।

सोशल मीडिया पर तस्वीरें हो रही वायरल
संजय राठौड़ के साथ पूजा चव्हाण की तस्वीरें सुबह से ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है इस पर लोग कमेंट भी कर रहे हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Sanjay Rathod arrives in Pohradevi with convoy, seen flying in social distancing
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3qM6h3C
via IFTTT