डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस महामारी के बढ़ते संकट के बीच राहत भरी खबर है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में  2 लाख 48 हजार 639 मरीज इस महामारी से ठीक हुए हैं। वहीं, चार दिन बाद संक्रमितों की संख्या में कमी दर्ज की गई है। देश में आज (मंगलवार) 3 लाख 19 हजार 315 कोरोना संक्रमित मिले हैं। आज 2,762 लोगों की मौत हुई है। देश में एक्टिव मरीजों यानी इलाज करवा रहे लोगों की संख्या 28 लाख 75 हजार 041 है। खबर में दिए गए आंकड़े सुबह covid19india.org से लिए गए हैं।

कोरोनावायरस के 24 घंटे में जारी हुए आंकड़े

  • बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 3.54 लाख
  • बीते 24 घंटे में कुल मौत: 2,806
  • बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 2.18 लाख
  • अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 1.73 करोड़
  • अब तक ठीक हुए: 1.42 करोड़
  • अब तक कुल मौत: 1.95 लाख
  • अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 28.07 लाख

कोरोनावायरस अपडेट्स 

  • महाराष्ट्रः कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र में एक मई तक के लिए कड़े प्रतिबंध लागू हैं।
  • गोवा में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। आज कोरोना से राज्य में 38 मृत्यु हुई है। मृत्यु दर बहुत ज्यादा है। आज से नियमों को और सख्ती से लागू किया जाएगा। पीएम केयर्स फंड के अंतगर्त 2 ऑक्सीजन प्लांट लग रहे हैं। 15 दिनों में एक ऑक्सीजन प्लांट तैयार होगा: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत
  • झारखंड: रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 100 बेड के कोविड वार्ड अस्पताल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, "कल या फिर परसों से यहां कोरोना मरीजों का दाखिला शुरू होगा। हमने संक्रमण को ध्यान में रखकर अपने काम की गति बढ़ाई है। लोग 'स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह' का सख्ती से पालन करे।"
  • प्रदेश में स्वच्छता, फॉगिंग और सैनिटाइजेशन का काम भी किया जा रहा है। कोई भी अस्पताल मरीज के इलाज के लिए मना नहीं करेगा। आज की तारीख तक हमने लगभग 1,20,00,000 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी है: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 
  • प्रदेश के अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन की कोई कमी नहीं है। कुछ लोग अफवाह फैलाकर डराने का प्रयास कर रहे हैं। पिछले 3 दिनों के अंदर संक्रमण के 5,000 मामले कम आ रहे हैं। पिछले 4 साल में हमने 32 ऑक्सीजन प्लांट लगाए हैं: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
  • बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा, "हर हाल में ऑक्सीजन की आपूर्ति करनी है, दवा के साथ-साथ ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता रखें ताकि मरीज़ों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो।
  • हमारे पास पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध है। COVID19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हुई है, हमने बेड कैपेसिटी बढ़ाने का फैसला किया है, ऑक्सीजन सब जगह उपलब्ध हो इसके लिए भी हम कोशिश कर रहे हैं। हमने केंद्र सरकार से 3,000 ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग की हैः जयराम ठाकुर, हिमाचल प्रदेश CM
  • कुछ लोगों का कहना है कि ऑक्सीजन की कम आपूर्ति की वजह से मौतें हुई हैं और कुछ का कहना है कि लापरवाही की वजह से। मेडिकल बोर्ड जांच कर रहा है, मैंने मजिस्ट्रियल जांच के लिए भी डिप्टी कमिश्नर को कह दिया हैः सोनी बर्न अस्पताल में हुई 5 मौतों पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
  • अगर आपको कोविड के कोई भी लक्षण हों तो आप खुद को घर में आइसोलेट करें, रिपोर्ट आने का इंतजार न करें। कई बार RT-PCR टेस्ट नेगेटिव भी आ सकता है क्योंकि उसकी संवेदनशीलता 100% नहीं है। उस स्थिति में भी मानकर चलना चाहिए कि आपको COVID19 है और उसका इलाज करना चाहिएः एम्स के निदेशक


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Coronavirus India Live Updates Coronavirus India 24 hours updates Lack of oxygen and ICU beds in the country
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3gGd4K3
via IFTTT