डिजिटल डेस्क, चेन्नई। दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने IPL 2021 सीजन के 13वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को 6 विकेट से शिकस्त दी। दिल्ली की यह लगातार दूसरी जीत है। इसी के साथ टीम पॉइंट टेबल में नंबर-2 पर पहुंच गई है। दिल्ली ने अब तक 4 में से 3 मैच जीते हैं। इस मुकाबले में DC के स्पिनर अमित मिश्रा ने 4 विकेट लिए। इसके बाद ओपनर शिखर धवन ने 44 रन की पारी खेलते हुए टीम को जिताया।
मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट गंवाकर 137 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली टीम ने 4 विकेट गंवाकर 138 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। धवन के अलावा स्टीव स्मिथ ने 29 बॉल पर 33 रन की पारी खेली। वहीं मुंबई इंडियंस ने 9 विकेट गंवाकर 137 रन बनाए। कप्तान रोहित ने 30 बॉल पर सबसे ज्यादा 44 रन की पारी खेली। उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के जड़े। उनके अलावा ईशान ने 26 और सूर्यकुमार यादव ने 24 रन बनाए। दिल्ली के लिए अमित के अलावा मार्कस स्टोइनिस, आवेश खान, कगिसो रबाडा और ललित यादव ने 1-1 विकेट लिया।
दिल्ली की पारी:
- 138 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को 11 के स्कोर पर पहला झटका लगा।
- ओपनर पृथ्वी शॉ 7 रन बनाकर आउट हुए। स्पिनर जयंत यादव ने अपनी ही बॉल पर उनका कैच लिया।
- यहां से ओपनर शिखर धवन ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए स्टीव स्मिथ के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने 8वें ओवर में स्कोर 50 तक पहुंचाया।
- धवन और स्मिथ के बीच दूसरे विकेट के लिए 47 बॉल पर 53 रन की पार्टनरशिप हुई। 64 के स्कोर पर दिल्ली टीम को दूसरा झटका लगा।
- कीरोन पोलार्ड ने स्टीव स्मिथ को LBW किया। पर धवन ने एक छोर संभाले रखा और ऑलराउंडर ललित यादव के साथ पारी को आगे बढ़ाया।
- तीसरे विकेट के लिए धवन और ललित के बीच 32 बॉल पर 36 रन की पार्टनरशिप हुई। 100 रन पर टीम को तीसरा झटका लगा।
- स्पिनर राहुल चाहर ने धवन को कैच आउट कराया। धवन अपनी फिफ्टी से 5 रन दूर थे। टीम 15 रन ही जोड़ सकी थी कि चौथा झटका लग गया।
- कप्तान ऋषभ पंत 7 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की बॉल पर कैच आउट हो गए। यहां से टीम को 3 ओवर में जीत के लिए 22 रन की जरूरत थी।
मुंबई की पारी:
- मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 9 रन पर पहला विकेट गंवाया। क्विंटन डिकॉक 2 रन बनाकर स्टोइनिस की बॉल पर कैच आउट हुए।
- यहां से कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा ने एक छोर संभाले रखा पारी को तेजी से आगे बढ़ाया। टीम ने पावरप्ले में एक विकेट गंवाकर 55 रन बनाए।
- रोहित ने सूर्यकुमार के साथ दूसरे विकेट के लिए 29 बॉल पर 58 रन जोड़े। मुंबई टीम को 67 रन पर दूसरा झटका लगा।
- आवेश खान ने सूर्यकुमार को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट कराया। टीम 9 रन ही जोड़ पाई थी कि अमित मिश्रा ने एक ओवर में 2 झटके दिए।
- पारी को 9वें ओवर में अमित ने रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या को कैच आउट कराया। दोनों कैच स्टीव स्मिथ ने बाउंड्री पर लिए।
- 81 के स्कोर पर स्पिनर ललित यादव ने क्रुणाल पंड्या को क्लीन बोल्ड कर मुंबई टीम को 5वां झटका दिया।
- 100 रन के अंदर मुंबई के 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। अमित ने 84 के स्कोर पर 12वें ओवर की 5वीं बॉल पर कीरोन पोलार्ड को LBW किया।
- यहां से ईशान किशन ने जयंत के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और 15वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया।
- आखिरी 5 ओवर में मुंबई इंडियंस ने 3 विकेट गंवाकर 36 रन बनाए। ईशान ने जयंत के साथ 7वें विकेट के लिए 34 बॉल पर 39 रन की पार्टनरशिप की।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2P43NzQ

.
0 Comments