Mumbai Indians vs Delhi Capitals: रोहित के इंडियंस से भिड़ेंगे दिल्ली के धुरंधर, आज शाम 7.30 बजे चेन्नई में होगा मैच

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां मैच आज चेन्नई के चेपक स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई ने अपने आखिरी दो मैच जीते हैं। मुंबई और दिल्ली इस सीजन की सबसे अधिक मजबूत टीमों में से एक है। इसलिए मुकाबला काफी कड़ा देखने को मिल सकता है।

पिछले सीजन में दोनों टीम के बीच 4 मैच खेले गए थे। हर बार मुंबई ने दिल्ली को शिकस्त दी थी। पिछला फाइनल भी दोनों के बीच खेला गया था, जिसमें मुंबई 5 विकेट से जीती थी। दिल्ली तब पहली बार फाइनल खेली थी। ऐसे में वह मुंबई से उस हार का बदला लेने उतरेगी।

दिल्ली के खिलाफ मुंबई का सक्सेस रेट 57 प्रतिशत है। दोनों टीमों के बीच 28 मैच हुए हैं। जिनमें से दिल्ली ने 12 में जीत दर्ज की है। वहीं मुंबई ने 16 मैच जीते हैं। बात की जाए चेपक ग्राउंड की तो यहां इस सीजन के 6 मैच खेले गए हैं। 5 मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती। यहां का ग्राउंड स्पिन फ्रेंडली है, बाद में बैटिंग करने वाली टीम को मुश्किल हो सकती है।

दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान & विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव, आर अश्विन, क्रिस वोक्स, कैगिसो रबाडा, अवेश खान और अमित मिश्र
मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जयंत यादव/एडम मिल्ने, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बाउल्ट 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Mumbai Indians vs Delhi Capitals live score MI vs DC live match Rohit Sharma Rishabh pant ipl live match
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3n2aGhL

Post a Comment

0 Comments