डिजिटल डेस्क, कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले सीजन के पहले मैच में न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कलम ने कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 73 गेंदों पर 158 रनों की पारी खेली थी। उस समय कोलकाता के कप्तान सौरव गांगुली ने मैक्कलम से कहा था कि इस पारी के बाद उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई। मैक्कमल का यह स्कोर अभी भी आईपीएल में दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। उनसे आगे क्रिस गेल हैं जिन्होंने 175 रनों की पारी खेली थी।

मैक्कलम ने केकेआर डॉट इन से कहा, मुझे सभी प्रतिक्रियाएं अच्छे से याद नहीं हैं, लेकिन मुझे याद है कि गांगुली ने उस रात क्या कहा था। मैक्कलम ने बताया, दादा ने कहा था कि तुम्हारी जिंदगी हमेशा के लिए बदलने वाली है। मुझे नहीं पता था कि उनका मतलब क्या है, लेकिन अगर आगे देखकर कहूं तो मैं उनसे 100 फीसदी सहमत हूं। शाहरुख खान ने कहा था कि तुम हमेशा नाइट राइडर्स के साथ रहोगे।

पूर्व विकेटकीपर ने कहा, मैं नाइट राइडर्स के साथ था और फिर मैं रिलीज कर दिया गया। लेकिन हमने सब कुछ अच्छे से खत्म किया था। मैक्कमल की नाइट राइडर्स में वापसी हुई है और वो इस सीजन कोच बनकर लौटे हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
That 158-run innings changed my life: McCall
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3eG4dVg