डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) टी-20 विश्व कप-2020 के संभावित स्थगन की अफवाहों को गलत बता रही है, लेकिन साथ ही उसका कहना है कि वह सभी विकल्पों पर विचार कर रही है। स्काई स्पोर्ट ने ICC के प्रवक्ता के हवाले से लिखा है, हम ICC टूर्नामेंट्स की उसी तरह से प्लानिंग कर रहे हैं जिस तरह से वे होने हैं, लेकिन हालिया दौर में जल्दी से बदलते माहौल को देखकर हम आकस्मिक रणनीति पर भी ध्यान दे रहे हैं।
उन्होंने कहा, इसमें स्थितियों के हिसाब से हमारे पास मौजूदा सभी विकल्पों पर विचार करना शामिल है। टी-20 विश्व कप इस साल आस्ट्रेलिया में 15 अक्टूबर से 15 सितंबर के बीच होना है। आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने शुक्रवार को चेतावनी देते हुए कहा है कि लोगों पर पाबंदिया एक और साल के लिए जारी रह सकती हैं। ICC प्रवक्ता ने कहा, हम विशेषज्ञों और अधिकारियों से सलाह ले रहे हैं जिसमें आस्ट्रेलियाई सरकार भी शामिल है। इसके बाद हम सही समय पर फैसला लेंगे।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2RNAOOU
0 Comments