हैदराबाद, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। तेलंगाना राज्य मंत्रिमंडल की रविवार को बैठक होगी और यह तय किया जाएगा कि 20 अप्रैल के बाद तालाबंदी जारी रखी जाए या इसमें कुछ ढील दी जाए।
मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जो इस बारे में फैसला करेगा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निदेशरें के अनुसार 3 मई तक वर्तमान लॉकडाउन को जारी रखा जाए या इसमें कोई ढील दी जाए।
गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार, कैबिनेट की बैठक में कोविड-19 के प्रसार और लॉकडाउन के कार्यान्वयन की जांच के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा होगी।
तेलंगाना पिछले कुछ दिनों के दौरान कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर लॉकडाउन को सख्ती से लागू कर रहा है।
राज्य में अब तक कोविड-19 के 650 मामले आ चुके हैं और 18 मौतें हुई हैं। अधिकारियों ने कहा कि 118 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने तेलंगाना में नौ जिलों की पहचान कोरोना हॉटस्पॉट के रूप में की है। जबकि हैदराबाद और सात अन्य जिलों को बड़े प्रकोप वाले हॉटस्पॉट के रूप में वर्गीकृत किया गया है। वहीं नलगोंडा क्लस्टर के साथ एक हॉटस्पॉट जिला है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2xp0ZEU
via IFTTT
0 Comments