डिजिटल डेस्क, पटियाला। पटियाला सब्जी मंडी में निहंगों के हमले से घायल होने वाले एएसआई हरजीत सिंह (Harjeet Singh) को प्रमोट कर दिया गया है। उनकी बहादुरी और साहत को देखते हुए उन्हें सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) बनाने का फैसला लिया गया है। वहीं हमले में घायल तीन पुलिस कर्मियों को भी डीजीपी मेडल से सम्मानित किया है।
गौरतलब है कि पंजाब के पटियाला सब्जी मंडी (Patiala Sabzi Mandi) में कर्फ्यू का पालन करवाने के दौरान निहंगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। इस हमले में हरजीत सिंह का हाथ तलवार से कट गया था, जबकि तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इसके बाद हरजीत को चंडीगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने सर्जरी कर उनका हाथ जोड़ दिया था।
रिसर्च: कोविड-19 को रोकने दो साल तक करना होगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन- हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से चर्चा करने के बाद हरजीत सिंह को प्रमोट करने और तीन पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने का फैसला लिया। हरजीत के अलावा पटियाला सदर पुलिस स्टेशन के एसएचओ इंस्पेक्टर बिक्कर सिंह, एएसआई रघबीर सिंह और एएसआई राज सिंह को डीजीपी मेडल से नवाजा गया।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2RJMaUd
via IFTTT
0 Comments