कोविड-19 : जिम्बाब्वे-अफगानिस्तान की टी-20 सीरीज रद्द

डिजिटल डेस्क, हरारे। जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) ने आधिकारिक तौर पर कोविड-19 के कारण अफगानिस्तान के साथ घर में होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज रद्द कर दी है।यह फैसला देश में अचानक से बड़े कोविड-19 मामलों के कारण किया गया है जिसकी रोकथाम के लिए सख्त सरकारी नियमों की जरूरत है।

बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के माध्यम से बताया, जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अफगानिस्तान के साथ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज को रद्द कर दिया है। यह फैसला सरकार के उस फैसले बाद लिया गया है जिसमें उसने कहा कि कोविड-19 के मामलों के कारण देश किसी भी मेहमान टीम की मेजबानी करने को तैयार नहीं है।

भारत को भी अगस्त में जिम्बाब्वे साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी लेकिन यह सीरीज भी कोविड-19 की भेंट चढ़ गई। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने भी अगस्त में जिम्बाब्वे के साथ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज रद्द कर दी है। यह सीरीज आस्ट्रेलिया में खेली जानी थी।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Kovid-19: Zimbabwe-Afghanistan T20 series canceled
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3iqpmnw

Post a Comment

0 Comments