दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम से जुड़ेंगे तेज गेंदबाज रॉबिन्सन

डिजिटल डेस्क, लंदन। तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन शनिवार से कैंटरबरी में केंट के खिलाफ शुरू होने वाली बॉब विलिस ट्रॉफी के लिए ससेक्स टीम से हट गए हैं क्योंकि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम से जुड़ने को कहा गया है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर कहा, ओली रॉबिन्सन, पाकिस्तान के खिलाफ साउथैम्प्टन में अगले हफ्ते होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए एजेस बाउल में बायो सिक्योर बबल में इंग्लैंड की टेस्ट टीम के साथ जुड़ेंगे।

रॉबिन्सन ने 57 प्रथम श्रेणी मैचों में 244 विकेट लिए हैं और वह इससे पहले भी इंग्लैंड की टीम का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक टेस्ट में पदार्पण नहीं किया है। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की ये सीरीज 2-1 से जीती थी। इंग्लैंड की टीम फिलहाल ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज का पहला मैच खेल रही है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Fast bowler Robinson will join England team for second test
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/31xLy8i

Post a Comment

0 Comments