श्रीनगर, 9 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच रविवार एक मुठभेड़ शुरू हो गई है।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
डिटेल के अनुसार, सुरक्षा बलों के पास कुलगाम के सिघनपोर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खास जानकारी थी।
जैसे ही पुलिस और सेना की संयुक्त टीम उस स्थान पर पहुंची जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
पुलिस ने कहा, कुलगाम के सिघनपोर इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं।
सेना ने कहा, जम्मू और कश्मीर पुलिस ने सूचना के आदार पर तड़के संयुक्त अभियान चलाया गया। इलाके की घेराबंदी कर ली गई। ऑपरेशन अभी जारी है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2DAzF9t
via IFTTT

.
0 Comments