डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से आज की जाने वाली पूछताछ को टालने की गुजारिश की है। रिया चक्रवर्ती चाहती है कि सुप्रीम कोर्ट में उनकी याचिका पर सुनवाई होने तक उनसे पूछताछ न की जाए। बता दें कि ईडी ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है और पूछताछ के लिए उन्हें मुंबई स्थित कार्यलय में आने के लिए समन जारी किया था। उधर, पटना एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने क्वारनटीन से आजाद कर दिया है। विनय तिवारी सुशांत के मौत की मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंचे थे, लेकिन उन्हें क्वारनटीन कर दिया गया था।
14 जून को घर में मृत पाए गए थे सुशांत
34 साल के सुशांत सिंह राजपूत बीते 14 जून को उनके मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे। सुशांत के पिता मुंबई पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं थे इसी वजह से उन्होंने पटना के राजीव नगर थाने में 25 जुलाई को इस मामले की जांच के लिए सुशांत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती समेत 6 के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। इसके बाद रिया ने 29 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके पटना में दायर किए गए मुकदमे को मुंबई ट्रांसफर किए जाने का अनुरोध किया। 5 अगस्त को इस मामले की सुनवाई हुई जिसमें कोर्ट ने दोनों राज्यों की पुलिस को अपना जवाब देने के लिए कहा है।
ED का रिया चक्रवर्ती को समन
सुशांत के पिता ने FIR में रिया पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। इसमें से एक आरोप सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपए ट्रांसफर करने का भी था। इसी आधार पर ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिया चक्रवर्ती को समन जारी किया। ED ने रिया को 7 अगस्त को मुंबई में एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा था।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2DvL8XT

.
0 Comments