सोनोवाल ने सोनितपुर मामले की जांच का आदेश दिया

गुवाहाटी, 7 अगस्त (आईएएनएस)। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने राज्य के पुलिस महानिदेशक से उत्तरी असम के सोनितपुर जिले में विभिन्न समूहों के समर्थकों के बीच हुई झड़पों की जांच करने को कहा है।

गुरुवार को अधिकारियों ने बताया कि कानून और व्यवस्था के उल्लंघन की आशंका के चलते बुधवार की रात को कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया था। साथ ही सेना को स्टैंडबाय मोड पर रखा गया था। अब यहां स्थिति नियंत्रण में है।

सोनोवाल ने पुलिस प्रमुख भास्कर ज्योति महंता से अरुणाचल प्रदेश की सीमा से लगे सोनितपुर जिले में हुई इस घटना को लेकर पूछताछ की।

बुधवार को सोनितपुर जिले के थेलामारा थाने के तहत भोरा सिंगोरी में बजरंग दल के समर्थकों ने अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन समारोह का जश्न मनाने के लिए एक मंदिर से एक रैली निकाली थी। बजरंग दल समर्थकों ने आरोप लगाया कि मस्जिद के पास पटाखे फोड़ने पर कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की।

जिला के अधिकारियों के वाहनों पर पथराव भी किया गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया और हवा में फायर किए। पुलिस के मुताबिक इसमें करीब 10 लोगों को चोटें आईं।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने इलाके का दौरा किया है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Sonowal ordered an investigation into the Sonitpur case
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3af7A3L
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments