डिजिटल डेस्क। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच आज साउथैंप्टन में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से होगा। कोरोनावायरस महामारी के बीच ऑस्ट्रेलिया 6 महीने बाद अपना पहला टी-20 मैच खेलेगी। सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच भी साउथैंप्टन में बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में ही खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के पास इंग्लैंड में दूसरा टी-20 मैच जीतने का मौका है। 

हेड टू हेड
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 16 टी-20 मैच हुए हैं। जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 9 और इंग्लैंड ने 6 जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा था। इंग्लैंड में भी ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। ऑस्ट्रेलिया ने यहां अब तक 6 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें से उसे सिर्फ एक में जीत हासिल हुई है, जबकि 4 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा।

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 8 टी-20 सीरीज खेली गई हैं। जिसमें से इंग्लैंड ने 3 में जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया 2 जीता है, जबकि 3 सीरीज ड्रॉ रही हैं। दोनों देशों के बीच इंग्लैंड में अब तक 5 टी-20 सीरीज खेली गई हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया 3 में हारा और 2 ड्रॉ रहीं। वहीं, दोनों टीमों के बीच 2 साल पहले हुआ पिछला टी-20 भी ऑस्ट्रेलिया हारा था। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास जीत से खाता खोलते हुए इंग्लैंड में पहली सीरीज जीत की ओर कदम बढ़ाने का मौका है।

दोनों टीमें

इंग्लैंड: इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बेंटन, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, टॉम करन, जो डेनली, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, आदिल रशीद, मार्क वुड, लियाम लिविंगस्टोन, शाकिब महमूद।

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, मार्नस लबुशाने, नाथन लॉयन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, रिले मेरिडिथ, जोश फिलिप, केन रिचर्डसन, डेनिएल सेम्स, स्टीवन स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाइ, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जांपा।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
ENG VS AUS 1st T-20: England vs Australia 1st T-20, Eoin Morgan, Aaron Finch, The Rose Bowl, Southampton, Live Updates
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3gUc6Gx