श्रीनगर, 23 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू और कश्मीर में सोमवार को न्यूनतम तापमान में थोड़ा सुधार हुआ क्योंकि बारिश के कारण व्यापक स्तर पर मैदानी इलाकों में बर्फबारी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार तक बारिश और बर्फबारी जारी रह सकती है।
बर्फबारी ने कश्मीर संभाग को जम्मू संभाग से जोड़ने वाली मुगल रोड को ब्लॉक कर दिया है।
मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बादल छाने से न्यूनतम तापमान में सुधार हुआ है।
श्रीनगर में रविवार को न्यूनतम तापमान शून्य से तीन डिग्री कम था। पहलगाम और गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान क्रमश: 0.3 और शून्य से 4.5 डिग्री नीचे था।
अधिकारियों ने कहा, जम्मू-कश्मीर में अगले 48 घंटों के दौरान बारिश/हिमपात होने की संभावना है, हालांकि इस दौरान कहीं भी भारी बर्फबारी की संभावना नहीं है।
अंतिम रिपोर्ट आने तक श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग खुला था, हालांकि सोमवार सुबह राजमार्ग के बनिहाल क्षेत्र में बर्फबारी शुरू हुई।
जम्मू संभाग में न्यूनतम तापमान: जम्मू शहर 11.7, कटरा 11.2, बटोटे 3.6, बनिहाल में 3.4 और भद्रवाह में 2.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
केंद्र शासित लद्दाख के लेह में शून्य से 8.7 और कारगिल में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.2 नीचे दर्ज किया गया।
एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/373MVOC
via IFTTT

.
0 Comments