मथुरा, 23 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में मथुरा के पिपरौली गांव में एक प्रेमी जोड़ा एक पेड़ से लटका पाया गया।
मृतकों की पहचान पंकज और ज्योति के रूप में हुई है, दोनों की उम्र 21 साल है।
वे अपने घरों से लगभग 100 मीटर पीछे एक पेड़ से लटके पाए गए। दोनों एक ही जाति के थे।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वे पिछले कुछ सालों से रिश्ते में थे और शादी करना चाहते थे।
हालांकि, लड़की के माता-पिता उनके रिश्ते को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थे क्योंकि दोनों दूर के रिश्तेदार थे।
ज्योति की शादी 26 नवंबर को होनी तय हुई थी।
मथुरा (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक शिरीष चंद्र ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा, अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है क्योंकि कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
उनके घरों में कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।
वीएवी-एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2J3m2SA
via IFTTT

.
0 Comments