वैक्सीनेशन तीसरा फैज: एक मार्च से 60 साल से ऊपर के लोगों को नि:शुल्क लगेगी कोरोना की वैक्सीन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि देश में वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के तहत 1 मार्च से 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के 10 करोड़ से ज्यादा लोगों कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद जावड़ेकर ने 16 जनवरी को भारत में शुरू होने वाले दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण को शुरू करने की घोषणा की। जावड़ेकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि 60 साल से ऊपर के लोगों और 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को एक मार्च से 10 हजार सरकारी केंद्रों और 20 हजार से अधिक निजी टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगाया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि वैक्सीन सरकारी केंद्रों पर मुफ्त दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि निजी केंद्र टीकाकरण के लिए शुल्क लेंगे और इसके लिए दर अगले तीन या चार दिनों में तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि नागरिकों के टीकाकरण की खातिर शुल्क तय करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, टीका निमार्ताओं और निजी अस्पतालों के साथ बातचीत कर रहा है। देश भर में अब तक 1.14 करोड़ लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है।


 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
From March 1, people above 60 years will get free corona vaccine
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2NTo7Da
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments